जीजा और साली की मौत से सनसनी

बाँका । जीजा और साली की मौत से सनसनी, पत्नी ने दोनों की मौत जहर खाने से होने का लगा रही है आरोप। बीती देर रात को कुल्हड़िया चौक पर शव फेंक कर भागे लोग।

मृतक की पहचान कुल्हड़िया की ममता कुमारी और जीजा की पहचान रजौन के कठौन निवासी देवानंद उर करण के रूप में हुई।

अमरपुर पुलिस पहुंची घटना स्थल,दोनो शव को लिया कब्जे में।

मामले की जांच जारी।

Leave a Comment