हसनगंज – नवाज शरीफ
पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायतों में विकास योजना तैयार किए जाने को लेकर शुक्रवार को कालसर पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया सागर यादव की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर ग्राम सभा में जीपीडीपी के अंतर्गत सभी कार्यों को कार्यान्वित करने को लेकर योजनाओं का निर्धारण ग्रामसभा के माध्यम से किया गया. साथ ही सभी योजनाओं को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया. मुखिया सागर यादव ने कहा कि जीपीडीपी को लेकर पंचायती राज विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण, ष्टम राज वित्त आयोग, 15 वीं वित्त आयोग, मनरेगा,
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के साथ कई योजनाओं को एक साथ कार्यान्वित किया जाएगा. जिसका मास्टर प्लान तैयार किया गया है. मुखिया ने कहा कि जीपीडीपी के माध्यम से गांव में बिजली पानी व सड़क सहित अन्य योजनाओं पर काम किया जाएगा. साथ ही पंचायत में शेष रह गए कार्यों को किया जाना है, ताकि पंचायत में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही समुचित सुविधाओं का लाभ मिल सके. साथ ही बताया कि पंचायत के विकास कार्य करने में जीपीडीपी का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
साथ ही बैठक में सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप योजनाओं का कार्य किया जाना है, इसको लेकर उपस्थित वार्ड सदस्य, कर्मियों व गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारी, वार्ड सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।