गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
महिला वर्ग में गया कॉलेज तथा पुरुष वर्ग में मिर्जा गालिब कॉलेज ने मारी बाजी गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की मेजबानी में गाँधी मैदान, गया स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के अंतर-महाविद्यालय टेनिस टूर्नामेंट-२०२२ (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गया काॅलेज, गया विनर तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर मिर्जा गालिब काॅलेज, गया रनर रहा। वहीं अन्तर-महाविद्यालय टेनिस टूर्नामेंट-२०२२ (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिर्जा गालिब काॅलेज, गया विनर तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर गया कॉलेज, गया रनर रहा। जीबीएम काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रो. जावेद अशरफ ने विजेता तथा उपविजेता रहे प्रतिभागियों को टूर्नामेंट कप तथा मेडेल्स देकर सम्मानित किया। विजेता प्रतिभागियों में मानसी शर्मा, कुमारी चंचला भारती, सुमन, ब्यूटी, अनिकेत करन, मो. तबरेज़ अली व सौरव रहे तथा उपविजेता प्रतिभागियों में मोहित राज, अश्विनी, अमृता, सेहा व सारा भगत रहे। आयोजन-स्थल पर उपस्थित खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय, मुख्य अंपायर पुष्कर प्रियम, प्रो. अफ्शाँ सुरैया, कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डाॅ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डाॅ. जया चौधरी, डाॅ. पूजा, डॉ. नगमा शादाब, डॉ. अनामिका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ. शिल्पी बनर्जी, डॉ. फरहीन वजीरी, डॉ. रुखसाना परवीन, डॉ. बनिता कुमारी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।
प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती ही रहती है। इस दिशा में किया गया अनुशासनबद्ध प्रयास ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने डॉ. पूजा राय सहित सभी सहयोगियों तथा छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि विगत रविवार को कॉलेज की छात्रा रागिनी, सोनी, प्रीति, आरती एवं कुमारी प्रियंवदा खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय के संरक्षण में एथलेटिक्स हेतु गया कॉलेज खेल परिसर गयी थीं, तथा मंगलवार को अन्तर-महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए औरंगाबाद तथा बुधवार को अन्तर-महाविद्यालय चेस प्रतियोगिता के लिए दाउदनगर जायेंगी।