जीबीएम कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 76वाँ स्वतंत्रता दिवस

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में देश का 76वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडोत्तोलन के उपरांत प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. उषा राय ने तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए समस्त महाविद्यालय को संबोधित किया।स्वतंत्रता को अमृत समान बताते हुए उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अपने सारगर्भित विचार रखे। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. अनामिका कुमारी के निर्देशन में कॉलेज की कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी ने सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. अनामिका कुमारी तथा कृति सिंह आनंद के संयुक्त संयोजन में दिव्या, दीक्षा, नंदिनी, तान्या, ईशा शेखर, पलक, पूर्विका, श्रेया, आरुषि, आरती, राखी आदि छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दीं। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने समस्त महाविद्यालय परिवार के लिए स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ प्रेषित कीं। उन्होंने कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वतंत्रता दिवस समारोह में डाॅ. किश्वर जहाँ बेगम, डाॅ. अफ्शां सुरैया, डॉ. सहदेव बाउरी, डाॅ. किरण बाला सहाय, डाॅ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. जया चौधरी, डॉ. पूजा, डाॅ. पूजा राय, डॉ. नगमा शादाब, डॉ. शिल्पी बनर्जी, डॉ. रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, प्रीति शेखर, प्यारे माँझी, डॉ. दीपशिखा पांडेय, शिक्षकेतर कर्मी अजय कुमार, सुनील कुमार, रूही खातून, नीरज, रौशन, अभिषेक, राजेश सहित बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *