पूर्णिया/विकास कुमार
पूर्णियाँ के जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में गरबा नाईट का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया| गरबा नाईट का आयोजन दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमे विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पियूष अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ता, प्राचार्या श्रीमती स्वाति अहमद उप प्राचार्य श्री साईं राम वरादा आदि उपस्थित थे |
विद्यालय का माहौल शाम होते ही देखते ही बनता था | पूरी चारदीवारी को लाइट से सजाया गया था , इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्रों के चेहरे की रौनक पूरे विद्यालय में अलग ही रंग बिखेर रही थी | सभी के चेहरे ख़ुशी से जगमगा रहे थे | एक तो दसहरा के छुट्टी की ख़ुशी उसपर गरबा नाईट जैसे कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ होना बड़ी ख़ुशी की बात होती है | कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग पारंपरिक परिधान में बड़ा ही मोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे | कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया | उसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत अपने अभिभाषण के माध्यम से किया | पुनः कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों के द्वारा की गई जिसमे माता दुर्गा को महिषासुर का वध करते दिखया गया |पुनः मंच पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पियूष अग्रवाल को आमंत्रित किया गया | उनके स्टेज पर आते ही तालियों से पूरा स्कूल गूँज उठा | डॉ. अग्रवाल अपने हसमुख और मृदु स्वभाव के लिए जाने जाते है | बच्चों के प्रति उनका उनका स्नेह सर्वविदित है| अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी और बच्चों को हमेशा आगे बढ़ते रहने की सीख दी |
इस कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिताओं को भी सम्मिलित किया गया था, जैसे ‘बेस्ट कोसट्यूम फॉर मेल एंड फीमेल’ | यह प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के लिए तो था ही, साथ ही साथ सभी अभिभावक भी इसमें हिस्सा ले सकते थे | अतः सभी प्रतियोगियों ने पूरे जोश से इसमें हिस्सा लिया , प्रतियोग्यता में बिजेता प्रतियोगियों को पुरष्कार से सम्मानित भी किया गया !इस सब के बाद कार्यक्रम अपने अगले मकसद की ओर अग्रसर हुआ, और गरबा नृत्य की प्रस्तुति आरम्भ हुई, जिसमे सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिभावकगणों एवं शिक्षकों ने भाग लिया| कार्यक्रम इस समय अपने पूरे शवाब पर था | सभी लोग गुजराती और राजस्थानी से आये कलाकारों के गानों की धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे | सभी लोगों का उत्साह अपने चरम पर था | अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य श्री साईं राम वरादा जी ने धन्यवाद् ज्ञापन किया |गरबा नृत्य के उपरान्त सभी आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था विधालय प्रबंधन समिति के द्वारा किया गया था | सभी मेहमानों ने लज़ीज़ भोजन का आनंद उठाया | तदुपरांत कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ |