जेईई एडवांस्ड के परीक्षा में इंवेंटर्स का जलवा, 22 बच्चों ने  जेईई  एडवांस  किया क्वालीफाई

लाइव सिटीज़, पटना: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा इस साल के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने 360 में से 314 मार्क्स के साथ जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है. वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने लड़कियों में टॉप किया है. तनिष्का ने 360 में से 277 मार्क्स के साथ कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 16वां स्थान प्राप्त किया है. 

इंवेंटर्स का jee advanced 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन| IIT द्वारा आयोजित JEE ADV परीक्षा का परिणाम 11 Sept को आया है . इंवेंटर्स में पढ़ रहे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है . लगभग 22 बच्चों ने jee एडवांस क्वालीफाई किया है. winner campus me रह रहे अधिकांश विद्यार्थीयों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. KVPY के बिहार झारखंड टॉपर रहे एवं jee main में 99.88 परसेंटाइल लाने वाले अनीश कुमार ने AIR 2173 एवं category रैंक 344 लाकर संस्थान का नाम रौशन किया ।वही कुमार सत्यम AIR 5007 ,केटेगरी रैंक 966, सनोज ने AIR 5523 कैटेगरी रैंक 1088 हासिल किया . अगले साल के लिए विनर कैंपस में रह रहे बच्चे jee एडवांस 2023 के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है और इससे भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है |इंवेंटर्स में 12वी पास बच्चों का नया बैच 15 SEPT से शुरू हो रहा है.

इस साल लगभग डेढ़ लाख (1 लाख 60 हजार 38) उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 1.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए. इनमें से कुल 40712 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

See also  रब्बी पिकांची पेरणी करताय ? मग ही बातमी वाचाच

The post जेईई एडवांस्ड के परीक्षा में इंवेंटर्स का जलवा, 22 बच्चों ने  जेईई  एडवांस  किया क्वालीफाई appeared first on Live Cities.

Leave a Comment