जोगबनी से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रैन आज से शुरू

 

IMG 20221020 WA0234  

अजय प्रसाद/जोगबनी 

अररिया: गुरुवार को सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन से जोगबनी से आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन को  पूर्णिया जदयू सांसद संतोष कुशमाहा, अररिया भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, कटिहार एडीआरएम, पूर्व नरपतगंज भाजपा विधायक डी. देवी यादव एवं स्टेशन प्रबंधक जोगबनी कमल वास्की ने विधिवत रूप से फूलमाला से सजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

IMG 20220827 WA0115  

इस मौके पर रेलवे अधिकारियों के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर बताया की पूजा स्पेशल ट्रेन 04 बार जोगबनी से आनंद विहार तथा 04 बार आनंद विहार से जोगबनी अगले 15 नवंबर तक ही परिचालित की जाएगी। वही रेल से जुड़ी आमजनो की समस्या को लेकर दो सांसदों को जदयू के जिला कार्यकारणी सदस्य रितेश वर्मा ने अगवत कराया। अगवत करते हुए सांसद को कहा की जोगबनी नगर की आधी आबादी रेलवे के पश्चिम भाग में बसते है, जिसमे मरीज, बच्चो को विधालय जाने में एवं महिलाओं को जरूरी मंद कार्यों को लेकर कोई सुलभ सड़क मार्ग नही रहने से काफी समस्या उत्पन्न होती है

IMG 20220907 WA0173  

उन्होंने ये भी बताया की बच्चो को स्कूल जाने के लिए एवं मरीजों को इलाज कराने हेतु महज पांच मिनट का सफर के लिए लगभग दो किलोमीटर बाली दूरी सड़क तय करनी परती है। वहा मौजूद जदयू कार्यकर्ता रामजी सिंह, संजय राय, पप्पू पटेल, अब्दुल मजीद, कुंदन भगत, नौसद आलम, मोहमद रियाज, मोहमद कोशर आदि ने इन समस्या को देखते हुए सांसद में जनता की आवाज बनकर एक फुट ओवर ब्रिज की मांग कर इन तकलीपो से निजात दिलाने विनतीपूर्वक सांसद को कहा गया है।

See also  बिहार अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात

Leave a Comment