ज्ञानडोभ पंचायत के वार्ड नं 7 मोदी टोला निवासी लो वोल्टेज की समस्या से साल भर से परेशान

शाह अनवर अमौर

अमौर प्रखंड के ज्ञानडोभ पंचायत के वार्ड नंबर सात मोदी टोला सीमलबारी के लोग बिजली की लो वोल्टेज से साल भर से परेशान है। ग्रामीणों ने लो वोल्टेज से परेशान होकर सहायक विद्युत अभियंता अमौर को लिखित शिकायत कर समाधान की करने की मांग। दिए गए आवेदन में ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 7 के करीब 40 उपभोक्ताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है कि विगत 1 साल से मारा टोला वासी लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं

बिजली सही से नहीं मिल रहा है, शाम होते ही पंखा भी नहीं चलता है। लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था ठीक करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में आफाक, सफूल, इमामउल हक, फिरोज, जनरल, अफरोज, ममनोव्वर, शमशाद, संजीदा

सवेरा खातून,मोहम्मद अकबर, मोहम्मद दाऊद,जुम्मन अली, रकिब ,मोहम्मद कैसर ,सफीना आदि सहित अन्य उपभोक्ता शामिल है। इस संदर्भ में जेईई राजेश कुमार ने बताया कि जांच कर जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *