झोलाछाप डॉक्टर ने पैसे के लोभ में महिला की दोनों किडनी निकाली, जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला

लाइव सिटीज,मुजफ्फरपुर/ अभिषेक: जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा महिला की दोनों किडनी निकाल कर पैसे के लोभ में बेच देने का मामला सामने आया है. मामला तब सामने आया जब महिला की हालत खराब होने के बाद उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. वहीं आक्रोशित ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में भी गए और हंगामा किया.

बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी राउत गांव स्थित अपने मायके से पेट का ऑपरेशन कराने बरियारपुर के एक निजी नर्सिंग होम में गयी. महिला सुनीता देवी (33) का किडनी निकालने का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

महिला मथुरापुर निवासी अकलू राम की पत्नी है. जांच के दौरान चिकित्सक ने किडनी निकाले जाने की बात कही है. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद विधायक अशोक कुमार चौधरी, समाजसेवी प्रवीण कुमार एवं रामपुर कृष्ण पंचायत के मुखिया पति मनोज कुमार पीड़िता के घर पहुंचे.

मामले की सूचना बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को दी. पीड़िता की मां राउत बाजी गांव निवासी तेरी देवी ने बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें नर्सिंग में ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस अब प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही नहीं होती है. पुलिस का कहना है कि क्लीनिक के संचालक और डॉक्टर गिरफ्तारी की जाएगी.

The post झोलाछाप डॉक्टर ने पैसे के लोभ में महिला की दोनों किडनी निकाली, जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला appeared first on Live Cities.

See also  सद्य स्थितीत फळबागा आणि भाजीपाल्याचे असे कराल व्यवस्थापन ? जाणून घ्या

Leave a Comment