झोवारी खूनी संघर्ष में 8 दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी,9 लोगों को भेजा जेल

IMG 20220812 WA0039 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-अनुमंडल के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत  महाराजगंज-2 पंचायत के झोवारी गांव में एक समुदाय के दो गुटों के बीच हुई खूनी संघर्ष के मामले में बनमनखी पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है.मामले में अब तक दोनो पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में पूर्णियाँ भेज दिया गया है.अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए बनमनखी पुलिस द्वारा संघन छापेमारी की जा रही है.

IMG 20220803 WA0017 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

इधर झोवारी वार्ड नंबर 9 के हाजी टोला में एहतियात के तौड़ पर एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद के निर्देश पर बनमनखी पुलिस द्वारा केम्प किया जा रहा है.मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि झोवारी गांव में पिछले दो दिनों के दौरान एक समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में 50 से आधी लोग घायल हुए हैं.सभी का उपचार पूर्णियां में चल रहा है.जिसमें 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें बेहतर इलाज हेतु हाइयर सेंटर भेजा गया है.उन्होंने बताया कि मामले में एक पक्ष के मो इस्लाम एवं दूसरे पक्ष के मो सबदर व अन्य के लिखित आवेदन पर करीब 90 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है

IMG 20220812 WA0035 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

.इसके अलावा प्रशासन के द्वारा चौकीदार के लिखित शिकायत लाइसेंसधारी ताजिया ग्रुप के 25 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर धर पकड़ तेज कर दिया गया है.थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि मामले में अब तक दोनो पक्ष के करीब 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.जिसमें एक पक्ष के मो अजीत पिता स्व माधो मियां,मो. इसलाम पिता – समोद, मो. इम्तियाज पिता- नुरुद्धिन, मो. रफिक पिता – मो. रज्जाक,मो. समसाद अंसारी पिता-सफरुल अंसारी एवं दूसरे पक्ष के मो. विशनाथ पिता -बुद्धु मियां,मो. रुस्तम पिता – मो. जमील, मो. सबदर पिता मो. अत्ताबूल,मो. अख्तर पिता अत्ताबूल का नाम शामिल है.अन्य नामजद अभियुक्तों को शीघ्र हीं गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

IMG 20220803 WA0010 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

क्या है पूरा मामला:-स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष मुहर्रम पर्व के अवसर पर महराजगंज-2 पंचायत के झोवारी हाजी टोला में एक ग्रुप को ताजिया का लाइसेंस दिया जाता था.लेकिन पिछले कुछ दिनों से मस्जिद की जमीन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था.इस बीच वहां से दोनो गुटों ने अलग अलग ताजिया का लाइसेंस प्राप्त कर लिया. मुहर्रम के दिन दोनों ग्रुप के द्वारा अलग अलग ताजिया जुलूस निकाला गया.उस दिन प्रशासनिक चाक चौबंद के कारण किसी तरह की कोई वाद विवाद उत्पन्न नही हुआ.लेकिन मुहर्रम समापन के बाद दूसरे दिन जब एक ग्रुप के लोगों ने फिर ताजिया जुलूस लेकर निकला तो दूसरे ग्रुप के द्वारा भी ताजिया जुलूस निकाल लिया गया.इसी क्रम में एक दूसरे ग्रुप आमने सामने हुआ तो लाठी डंडे पर दोनो ग्रुप करतब दिखाने लगा और खेल खेल में पूरा ग्रुप एक दूसरे से भिड़ गया. देखते हीं देखते पांच दर्जन से अधिक लोग लहू लुहान हो गए.सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के दूसरे दिन भी झोवारी में उसी बात को लेकर फिर हिसंक झड़प हो गया.जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल है.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां पुलिस केम्प लगाकर तनाव दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

IMG 20220803 WA0021 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

“झोवारी गांव में पुलिस केम्प कर रही है स्थिति पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है.दोनो पक्षों के लिखित आवेदन पर 90 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर धर पकड़ तेज कर दिया गया है.अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.चौकीदार के लिखित आवेदन पर ताजिया का लाइसेंस लेने वाले दोनो ग्रुप के 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया है.

See also  ऑटो से 132 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफतार

Leave a Comment