टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, कहा,“राहुल तीसरे नंबर पर आएगा तो कौन-सा पहाड़ टूट जायेगा”

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है. लगभग हर टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ जहां भारत- पाकिस्तान के बीच सीरीज जारी है वही दूसरी ओर पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम आमने-सामने हैं. पहले टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी.

208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया को बॉलिंग यूनिट को जमकर लताड़ लगाई साथ भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल खड़े उठाएं हैं.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि अगर बैटिंग ऑर्डर फेल हो रहा है तो ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा से करवाएं, क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं किया है, केएल राहुल को वन डाउन भी भेजा जा सकता है.

दानिश कनेरिया ने कहा अगर केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर लेंगे तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा. बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय अलग अलग राय रख रहे हैं. कुछ का मानना है विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं कुछ केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी के पक्ष में हैं.

पिछले दिनों केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे थे जिसपर उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इसे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम के 20 ओवरों में 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं.

See also  Instagram Blue Tick : अब कम फॉलोअर्स पर भी मिलेगा ब्लू टिक! जानें – कैसे ?

Leave a Comment