टीम पूर्णिया के सदस्यों ने 5 यूनिट रक्तदान कर बचाई 5 बहनों की जान

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

यू तो रक्षाबंधन के अवसर पर भाई जहाँ बहनों से कलाई पर राखी बंधवाकर रक्षा का वचन देते है वही टीम पूर्णिया के युवा लगातार पूर्णिया मे जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवा के बहनों और पूर्णिया जिले से खून का रिश्ता बना रहे है।

ज्ञात हो कि रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया जिले के अलग अलग अस्पताल मे भर्ती कुछ बहनों को रक्त की जरूरत थी सूचना मिलते ही टीम पूर्णिया ने सकरात्मक पहल दिखाई और टीम के 5 सदस्य ने रक्तदान कर कुल 5 बहनों को रक्त उपलब्ध करवा के समाज को एक सकरात्मक संदेश दिया है रक्तदान करते हुये टीम पूर्णिया के साथी विशाल वैरागी कहते है कि की किसी असहाय मरीज के लिये नि स्वार्थ भाव से रक्तदान कर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,

रक्तदान से कोई तकलीफ नही होती है विशाल अब तक 12 वी बार रक्तदान कर चुके है, रक्तदान करने वालो मे संजय दास, रोहित कुमार सहनी, संजय कुमार पंडित , शुशांत कुशवाह थे। सभी ने सामूहिक रूप से कहा है कि टीम पूर्णिया की कोशिश रहेगी कि पूर्णिया मे रक्त की कमी महसूस ना हो। रक्तदान क्रम मे रक्त प्रभारी रविनेश पोद्दार मौजूद थे। टीम पूर्णिया के अध्यक्ष विकास आदित्य ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *