टुटा कल्वर्ट के वजह से 15 किमी दूर सफर करना पड़ता ग्रामीणों को

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर प्रखड क्षेत्र के धूरपेली पंचायत के मधवाकोला से बजढीह होते हुए पिपरा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क के जोड़वा धार में बना कल्वर्ट पिछले वर्ष वाढ मे वह जाने के कारण 4 पंचायतों का आवागमन बाधित हो गया है।  जिससे चार चक्का, दो चक्का एवं लोगों को भी चलना दुर्लभ हो गया है। इस संबंध में वरिष्ठ नेता तैयब खान, मुखिया प्रतिनिधि लाल खान, रहबर खान, जीन लाल विश्वास, सुखदेव विश्वास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनसुर आलम से लेकर दर्जनो ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सड़क 2017 मे बना है

जो 4 पंचायतों का मुख्य मार्ग है। पिछले साल बाढ मे वह गया था। जबकि इस संबंध में सासद, विधायक से लेकर विभाग तक को कहा गया लेकिन अभी तक किसी ने पहल नहीं किया गया। जूड़वा धार मे जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक यह सड़क से चलना लोगों को दुर्लभ हो जाएगा। कोरोड़ो कि लागत से बना सड़क व्यर्थ सावित हो रहा है

जिस  कारण  बाढ, वरसात मे प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत तक के लोगों सम्पर्क भंग हो जाता है। लोगों को लगभग 15 किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है। जिससे लोगों को व्यापक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से ध्यान देकर जुड़वा धार में पुल देने की मांग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *