टोयटा Urban Cruiser Hyryder का पूर्णिया में हुआ बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन

 

IMG 20220823 WA0046  

पूर्णिया कार्यालय न्यूज़

Toyota ने अपने Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस कार का मुकाबला बेहद जबर्दस्त होने वाला है. चलिए इस कार के पूर्णिया में हुए भव्य प्रदर्शन की ख़बर विस्तार से जानते है।प्रकाश टोयोटा पूर्णिया ने अपने नए अर्बन क्रूजर SUV Hyryder को आज 23 अगस्त मंगलवार को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होने वाली है और इसे कंपनी सितम्बर के महीने में ग्राहकों को देना शुरु कर सकती है. इस कार के ऑफिशियल बुकिंग्स शुरू कर दिए गए हैं और आप इसे 25,000 रूपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. डेमो कार 23 से 25 अगस्त सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक प्रकाश टोयोटा पूर्णिया शोरुम में ग्राहकों को दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

IMG 20220803 WA0019  

Toyota की इस नयी कार में कंपनी ने 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मोटर और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर का इस्तेमाल किया है. 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मोटर में कंपनी ने पहली बार ऑल व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन दिया है और वहीं इसके 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर में फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है. माइल्ड ट्रिम वेरिएंट को E,S,G और V ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है और वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर को S,G और V ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. इसका 1.5L माइल्ड हाइब्रिड इंजन 102bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, और वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन की बात करें तो यह 116bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और e-CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.

IMG 20220727 WA0041  

TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER FEATURES

See also  संयुक्त किसान मोर्चा की संचालन समिति की दो दिवसीय पर बैठक

आज पूर्णिया शोरुम में पूर्णिया डिविजनल कमिश्नर श्री गोरखनाथ जी ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर इस खाश गाड़ी का अनावरण किया। उन्होंने इस गाड़ी को बेहद खाश बताया और उन्होंने युवाओं और लोगों से बात कर ऐसी गाड़ी का भविष्य बेहतर बताया। उन्होंने बताया कि पूर्णिया बहुत तेजी से विकास कर रहा है और बेहद सुखद अनुभव है। मुख्य अतिथि डीजीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्री प्रेम प्रभाकर जी ने गाड़ी का अनावरण किया। उन्होंने पुरे मैनेजमेंट और श्री विजय प्रकाश जी को बधाई दी। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमेशा लोगों को बेहतर कार देना का हमेशा वादा किया है। उन्होंने सभी ग्राहकों को वादा किया कि आप प्रकाश टोयोटा में गाड़ी बुक करे और लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बहुत सस्ते दर पर लोन उपलब्ध कराएगी।

IMG 20220812 WA0035  

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल टोन इंटीरियर फिनिश, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले (HUD), डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लेदर, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Android auto और Apple carplay सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है. इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड और हिल स्टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER PRICEToyota अपने इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इसके टॉप मॉडल की बात करें तो यह करीब 16 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta से होनेवाला है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय प्रकाश और उनकी पूरी टीम ग्राहकों के स्वागत और सत्कार में एकजुट लगी हुई थी। जीएम सेल्स श्री ब्रजेश कुमार ने कहा ये गाड़ी suv सेगमेंट में मिल का पत्थर साबित होगा। बहुत खाश होने वाली है ये गाड़ी।मार्केटिंग मैनेजर श्री रवि रंजन ने भी बताया युवाओं को बहुत पसंद आ रही है ये गाड़ी और अभी तक 30 हायराइडर की बुकिंग बन चुकी है।

See also  मटार, फ्लॉवर भाज्यांना दर चांगलाच; आज पुणे बाजार समितीत झेंडूला किती मिळाला दर ? जाणून घ्या

Leave a Comment