इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना क्षेत्र के अमरुदिया बिगहा गांव के एक 32 वर्षीय मजदूर का मौत हो गयी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नवीन दास का खिदरसराय थाना के पास केनी गांव में ससुराल था। ससुराल मे रहकर आस पास में मजदूरी का काम करता था कि शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।
उसके बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, वैसे ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को लेकर इसलामपुर थाना पहुंचा। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल के क्षेत्रीय थाना खिदरसराय भेज दिया। उसके वाद लोगों ने वहां शव को ले जाकर सड़क पर रखकर मुआवजा का मांग करने लगे।
उसके बाद प्रशासन के हस्ताक्षेप से सड़क जाम हटी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक की पत्नी सहित तीन संतानो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। इधर भाकपा माले नेता शत्रुधन कुमार ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।
Leave a Reply