ट्रैन में आईटीबीपी का जवान हुआ नशाखुरानी गिरोह का शिकार

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला। केरल निवासी आईटीबीपी का अधिकारी ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बुधवार की सुबह बेहोशी की हालत में कुरसेला स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर उतर कर वह पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उनका उपचार किया

इलाज के दौरान केरल के रहने वाले प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह अगरतला में पदस्थापित हैं। छुट्टी पर घर जाने के लिए वे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। यात्रा के दौरान किसी ने उनके पानी का बोतल बदल दिया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गए। होश आने पर देखा तो उनका बैग गायब था

जबकि पर्स में रखा नगद 20 हजार रुपया, गले से 45 ग्राम के सोने का चैन तथा हाथ में पहने सोने की अंगूठी नशाखुरानी गिरोह के बदमाश लेकर चम्पत हो गया। पीड़ित अधिकारी के द्वारा स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Comment