ट्रैन में भटका बच्चा को अपने पास रख माँग रहा था फिरौती, आगरा से गिरफ्तार

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी निवासी उमेश साह की 14 वर्षिय पुत्री व 13 वर्षीय पुत्र पिता के फटकार के बाद 26 सितम्बर को घर से अपने ननिहाल बथनाहा जाने के ट्रेन पकड़ लिया था ,लेकिन जानकारी के अभाव में वह जोगबनी पहुंच गये।जहां से उसे वापस घर पहुचाने की बात कह कर डगरुवा थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव निवासी मो एखलाख बहला फुसला कर नशे की सुई लगा कर दिल्ली जामा मस्जित लेकर चले गया। इस बीच दोनो किशोर व किशोरी को बेचने के लिये भी तैयार हो गये।नही बिकने पर किशोर व किशोरी के परिजनों को फोन कर 50 हजार रु का फिरौती मांगने लगा

जिसके बाद परिजनों ने 30 सितंबर को मुफस्सिल थाना में  लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी।वहीं मामले की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक को दिया।पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दया शंकर के निर्देश पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने टीम गठित कर नाबालिक किशोर व किशोरी सहित अपहरणकर्ता को आगरा से धर दबोचा जिसके बाद उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि जब मामले की जानकारी मिली तो सर्व प्रथम अपराधी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किये जो दिल्ली जामा मस्जिद बता रहा था

उसके बाद ट्रेक करने के बाद पता चला कि अपहरण करने वाला व्यक्ति डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हैया गांव का रहने वाला है जिसका नाम मो0 एखलाख है।वहीं उन्होंने बताया मामले की जानकारी मेरे द्वारा पूर्णिया पुलिस अधीक्षक को दी गयी। उनके दिशानिर्देश पर टीम गठित कर भेजा गया। जिसमें एएसआई रंजीत पासवान व दो अन्य पुलिस को भेजा गया। वहीं उन्होंने बताया अपहरित किशोर किशोरी सहित अपहरणकर्ता को आगरा कैंट से बरामद कर पूर्णिया लाया गया।अपहरणकर्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *