ठनका गिरने से महिला हुई घायल, एक सर्पदंश का शिकार

 

बांका/ऋषभ

सोमवार के शाम अचानक तेज बारिश एवं आंधी तूफान आने के कारण निंबा गांव में एक घर में बिजली का ठनका गिरने से घर के अंदर बैठ एक महिला बुरी तरह जख्मी जानकारी के मुताबिक जख्मी महिला चांदनी देवी पति विकास ठाकुर बुरी तरह जख्मी हो गए

जख्मी की इलाज के लिए परिजन के द्वारा आनन-फानन में बाराहाट हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर के मुताबिक इलाज किया जा रहा है। वही चिहार गांव में सोमवार की देर शाम मवेशी का चारा  निकालने के दौरान किसी जहरीले सांप के काटने से एक महिला बेहोश हल्ला गुल्ला करने पर परिजन के

द्वारा बाराहाट हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ना कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Comment