पूनम कुमारी/ डंडखोरा
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए।बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के बाद हर पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाकर लोगों ने मिशाल पेश किया है।उन्होंने मोहर्रम को भी शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।वहीं बीडीओ ने अफवाह से बचने और सोशल मिडिया के विवादित मैसेज को फारवर्ड नहीं करना की सलाह दी।उन्होंने जुलूस के दौरान बिजली के तार पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि पर्व मनाने के दौरान ख्याल रहे कि दूसरे की भावना आहत नही हो।
इस बैठक में मुखिया,सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम हीं देखी गई। बैठक में मुखिया निरंजन मंडल,सरपंच संजीव कुमार मंडल,जगदीश महतो, शेख रशीद,जयकिशोर विश्वास,मिस्टर खाॅ,परवेज आलम,अरुण कुमार मिस्त्री, मनोज गुप्ता,कपिल यादव, जहांगीर आलम,प्रीतम विश्वास, धरणीधर पाठक,राशिद खाॅ,असलम सहित अन्य मौजूद रहे।