डगरुआ/वाजिद आलम
पूर्णियाँ: डगरुआ प्रखंड स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में किया बैठक, जिसमे कृषि के कई वैज्ञानिक मौजूद रहे। वही प्रखंड के सैकड़ों किसान मौजूद रहे, किसानो ने अपना सैकड़ों समस्या बताया विधायक समेत अधिकारियों को, कहा की खेती के समय, समय पर खाद बीज नहीं मिलने के कारण फसल में वृद्धि नहीं होते हैं
ब्लॉक में जो मक्का के बीज मिलते हैं मक्का में समय पर खाद बीज देने के बाद भी मक्का का भुट्टा मे ग्रोध नहीं होता हैं। कृषि वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने बताया कि रसायनिक खाद का प्रयोग खेत में अधिक करें ताकि उर्वरक बना रहे।बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने बताया कि किसान का जो भी समस्या कृषि करने में होते हैं उसको पूरा किया जाएगा
वही प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड के गणमान्य लोग मुखिया शाहनवाज आलम, मुखिया मासिक आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय विश्वास, मुखिया शमशाद आलम, उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान , विधायक प्रतिनिधि जियाउल, एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।