डगरूआ प्रखंड के महथौर पंचायत वार्ड नंबर 13 में छठ घाट का किया रिबन काटकर उद्घाटन

डगरुआ  वाजिद आलम

महथौर पंचायत में शनिवार को छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद विधिवत तरीके से रिबन काटकर किया उद्घाटन। कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अख्तर आलम ने बताया कि मनरेगा से छठ घाट बनाया गया है जिसका लागत 998811 बनाया गया है

महथौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रकीब आलम ने बताया कि हमारे पंचायत में कई वर्षों से छठ घाट का मांग चल रहा था, जो आज इस कार्य को पूरा किया हैं।मौके पर प्रखंड के कई पदाधिकारी मौजूद रहे विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, अंचल अधिकारी रमन कुमार सिंह

कार्यक्रम पदाधिकारी अख्तर आलम, महथौर पंचायत के मुखिया श्रीमती कौशर,डगरुआ पंचायत के मुखिया शाहनवाज उर्फ पप्पू, स्वच्छता पर्यवेक्षक गुलाम रब्बानी, मनोज कुमार मंडल, लक्ष्मी विश्वास, शाहनवाज आलम, जफर आलम, पंचायत के गणमान्य लोग एवं जनता शामिल रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *