डगरूआ फोरलेन में थाने द्वारा जब्त वाहनों को एनएच से हटाया गया

पूर्णिया/वाजिद आलम

जिलाधिकारी पूर्णिया के आदेश के आलोक में डगरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित फोरलेन में थाने द्वारा लगी जब्त गाडी को एनएचएआई की मदद से हटाने का कार्य एसडीओ बायसी कुमारी तोशी की मौजूदगी में आरम्भ की गई । मालूम हो कि डगरूआ मुख्यालय स्थित एनएच 31 फोरलेन में थाना द्वारा शराब सहित अन्य मामले में जब्त की गई गाडी दोनों ओर सर्विस रोड में बर्षो से लगी थी। जिसे लेकर कई बार दुर्घटना भी घट चुकी थी। सड़क जाम रहता था। लगातार 2 दिनों से शर्त पर लगी गाड़ी को ले जाया जा रहा है जिसे प्रखंड के लोगों को राहत की सांस मिल गई।  जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था

जिसे लेकर जनप्रतिनिधि और समाजसेवी द्वारा फोरलेन पर लगी वाहन का हटाने की मांग कई बार वरीय पदाधिकारी से की गई । लोगों की समस्या देख डीएम पूर्णिया सुहर्ष भगत ने जब्त वाहन को एनएच 31 डगरूआ प्रखंड मुख्यालय के समीप से हटाकर बरसोनी स्थित सिंचाई विभाग परिसर में रखने का आदेश दिये। जिसके आदेश के आलोक में एसडीओ बायसी कुमारी तोशी, बीडीओ डगरूआ अजय कुमार प्रिन्स, थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल की मौजूदगी में एनएचएआई की मदद से जेबीसी और किरान की मदद से एनएच 31 फोरलेन पर लगी गाडी को हटाने का कार्य आरम्भ किया गया

जिससे प्रखंडवासी में खुशी देखी गई । वहीं इस कार्य के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब लोगों को हो रही समस्या से निजात मिलेगी ।वही प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौजूद है शाहनवाज आलम उर्फ पप्पू,  मोहम्मद नेय्यार आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष शमशाद आलम, समाजसेवी मुजफ्फर हुसेन, और अन्य गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *