डब्लू एच ओ ने किया एक दिवसीय एफ पी /भी पी डी कार्यशाला का आयोजन

समेली/सीटी हलचल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के सभागार में ग्रामीण चिकित्सक के बीच एक दिवसीय ए एफ़ पी/ भी पी डी के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर सुभान अली ने समेली प्रखंड से आए सभी ग्रामीण चिकित्सकों को ए एफ पी/भी पी डी तथा पल्स पोलियो के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 2023 तक खसरा और रूबेला जैसी जानलेवा घातक बीमारी का उन्मूलन कर देना है। खसरा और रूबेला की जांच में अगर यह पॉजिटिव या पोजिटिव पाया जाता है तो यह कोई केस नहीं है। इस स्थिति में आप सभी चिकित्सक को अगर अपने बच्चे को दिखाने के लिए आता है

तो उन्हें बताएं क्या आपने खसरे और मिजिल्ज का टीका अपने बच्चे को लगाए हैं या नहीं। उन्हें जागरूक करते हुए यह बताएं कि टीका लेना जरूरी है और यह बीमारी के फैलाव से आपके बच्चे अंधे ,बहरे ,दिल में छेद एवं कई मां तो अपने बच्चे को जन्म भी नहीं दे पाती। साथ ही पल्स पोलियो का एक भी केस अब तक नहीं आया है। लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान अफगानिस्तान मैं पोलियो पोलियो का केस मौजूद है। जिससे कि हमारे देश में भी पोलियों से संबंधित खतरा बना रहता है ।सभी लोग टीकाकरण के विषय में विस्तार पूर्वक भी अपने क्षेत्रों में चर्चा करें। वही डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कमजोरी हो जाए तो इसकी सूचना अविलंब नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य दें। साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ को भी इसकी सूचना प्राप्त कराएं। शरीर में दाना के साथ बुखार किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो जाए तो इसका अभिलंब जांच किया जाना चाहिए। 

साथ ही खसरा ,गलघोटू कुकर खांसी पहचान एवं जांच स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ को अवश्य बताएं। आप चिकित्सक के क्लीनिक पर ऐसे मरीज अगर आते हैं तो बिना विलंब कर इसका नाम पता एवं आवश्यक जानकारी एकत्रित कर डब्लू एच ओ एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का काम करें। साथ में 15 साल तक के बच्चे को टीकाकरण के लिए उनके माता-पिता एवं अन्य जनप्रतिनिधि को के बीच भी जागरूकता फैलाने का कार्य करें। 18 सितंबर से आरंभ हो रहे पोलियो कार्यक्रम में 0 से 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर अवश्य प्रति रक्षित करने का कार्य करें इसके लिए भी आप लोग अभी से ही अपने अपने क्षेत्र एवं क्लीनिक के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों के व्यक्ति को जागरूक करें। वही इस कार्यक्रम में डब्ल्यू एच ओ के एचएमओ डॉक्टर सुभान अली डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि संजय कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार व समेली क्षेत्र से आये अन्य ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *