डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट सामने आया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने धन्यवाद देते हुए बिहार के लोगों अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं. गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आइये हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं.

आपको बता दें की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

See also  चायनीज प्लास्टिक फुलांचा वापर आणि आयातीवर तातडीने बंदी घाला; राजू शेट्टींची पर्यावरण मंत्र्यांकडे मागणी

The post डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील appeared first on Live Cities.

Leave a Comment