डीईओ के आदेश के बाद जूनियर शिक्षकों में खलबली, जाएगी प्रधान की कुर्सी

 

IMG 20220811 WA0025  

रुपौली/विकास कुमार झा

रुपौली के बीस स्कूलों में जूनियर शिक्षकों के द्वारा प्रधान की कुर्सी पर काबिज होने के मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने अपने पत्रांक 1100 ज़ारी करते हुए लिखा है ज़िले के प्राथमिक/मध्य/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जहां सिनियर शिक्षक के रहते जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनें हुए हैं वहां पर चौबीस घंटे के अंदर सिनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक का चार्ज सौंपा जाएं। 

FB IMG 1659014182157  

अगर भविष्य में इस तरह के मामलों की जानकारी आएगी तो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित करने की बाध्यता होगी। आपको बताते चलें रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़िया, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर गिरधार, प्राथमिक विद्यालय बड़ी सैरा टोला ,मध्य विद्यालय तेलडीहा, मध्य विद्यालय सह अपग्रेडिंग उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगल टोला, मध्य विद्यालय झलारी, प्राथमिक विद्यालय गिद्धा, प्राथमिक विद्यालय बसगढ़ा, मध्य विद्यालय गोरियर, कन्या विद्यालय गोरियर, प्राथमिक विद्यालय इस्लाम पुर डोभा, मध्य विद्यालय महेंदी, मध्य विद्यालय कोसकीपुर, प्राथमिक विद्यालय डंगरहा, मध्य विद्यालय बेला प्रशादी,आर्दश मध्य विद्यालय महवला, मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा, मध्य विद्यालय डोभा, मध्य विद्यालय रुपौली, मध्य विद्यालय मैनी संथाल आदि स्कूलों में जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनें बैठे हैं।

IMG 20220730 WA0017  

वही जब इस संबंध में रुपौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से बात किए तो उन्होंने बताया शिक्षक को बुलाया गया था,जल्द ही जहां जहां जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक है, वहां सिनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पदभार सौंपा जाएगा।

See also  न्यूज नालंदा – दुष्कर्म के आरोपि की पीट-पीटकर हत्या, जानें वारदात…

Leave a Comment