डीएम ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की

 

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

 जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंकों के समन्वयक, क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा के अधिकारी,विद्युत विभाग के अधिकारी, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से पी०एम० ई०जी० पी ० एंव पी एम एफ एम ई, स्टार्ट अप, उदयान रजिस्ट्रेशन, जेड ० ई०डी० सर्टिफिकेशन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, डिस्टिक इंडस्ट्रियल इनोवेशन एस्किम एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए

पीएमईजीपी एवं पी०एम००एफ०एम०ई० (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य,उन्यन योजना) का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश सभी बैंकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि बिना कारण आवेदनों को लंबित रखना न्याय संगत नहीं है। यदि किसी प्रकार का आवेदन में त्रुटि है तो संबंधित से समन्वय बनाकर उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें।चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विद्युत विभाग एवं बियाडा पूर्णिया जिले के उद्योगों से संबंधित कई समस्याओं से अवगत कराया गया

उक्त समस्याओं के ससमय निराकरण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।चेंबर ऑफ कॉमर्स बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं अन्य उद्योगपति को 100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।जिसमें से 42 करोड़ के प्रस्ताव पर तत्काल सहमति प्रदान की गई। चेंबर ऑफ कॉमर्स बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा गुलाब बाग पूर्णिया में एक विद्युत कोरिडोर बनाने की प्रस्ताव रखा गया।जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को ससमय सकारात्मक करवाई करने का निर्देश दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *