डीलरों ने सामुहिक रूप से सहायक गौदाम प्रबंधक के बिरुद्ध खोला मोर्चा

IMG 20221012 WA0172 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम नवनील कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक संपन्न  हुआ.आयोजित बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार के अलावा,सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता,सहायक गौदाम प्रबंधक विक्रांत कुमार,परिवहन सह हथलन अभिकर्त्ता राजीव रंजन निराला मौजूद थे. आयोजित आपूर्ति विभाग की बैठक में मौजूद डीलरों ने सामुहिक रूप से सहायक गौदाम प्रबंधक विक्रांत कुमार के बिरुद्ध न केवल मोर्चा खोल दिया बल्कि एजीएम के कारनामों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे.डीलरों का आरोप था कि एजीएम विक्रांत कुमार जब से बनमनखी में पदस्थापित हुए हैं तब से वे किसी न किसी बहाने डीलरों को आर्थिक व मानसिक से तंग तबाह करते रहते है

IMG 20220922 WA0152 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

इसके अलावा डीलरों ने कहा कि एजीएम बनमनखी के द्वारा आज तक बोरा बाद कर खाद्यान्न की आपूर्ति नही की जा रही है.जिसके कारण हम सभी डीलरों को वितरण के दौरान लाभुकों से फजीहत झेलना पड़ता है.डीलरों का कहना था कि इस बाबत वे लोग सामुहिक रूप से पूर्व में भी कई बार श्रीमान को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराया था.बाबजूद एजीएम के कार्यप्रणाली में  किसी तरह का सुधार नही हो रहा है.फेयर प्राईस डिलर एसोशिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वार्ग के डीलरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.उन्हें माह के अंतिम समय मे खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है

IMG 20221006 WA0145 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लाभुकों के लिए आवंटित खाद्यान्न की आपूर्ति में केवल बोरा बाद नही होने के कारण लाखों रुपये की खाद्यान्न की हेराफेरी एजीएम के द्वरा किया जा रहा है.उन्होंने इसपर रोक लगाने की मांग किया.डीलरों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम श्री कुमार ने एजीएम को न केवल जमकर फटकार लगाया बल्कि अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाएं.आगे से यदि इस तरह का शिकायत मिला तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी

IMG 20221006 WA0136 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

इस अवसर पर डीलर एसोसियेशन अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव कलानंद सिंह, उपाध्यक्ष हरिलाल राम, रामानंद साह, संजय साह, चन्दर प्रसाद साह,रंजना भारती, विजय मंडल,हरिलाल राम, संजय मंडल,कविता देवी, बेचन पासवान, अमित कुमार, ज्ञानी यादव,रामखेलावन शर्मा, रूबन देवी ,जयकृष्ण ऋषिदेव, संजय कुमार सिंह,गजेंद्र प्रसाद यादव, सुशील कुमार यादव,जय नारायण यादव, हीरालाल यादव, हनुमान पौद्दार,गजेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, रविंद्र कुमार रमन, सोनेलाल कुमार, प्रभास कुमार, मनोज कुमार सिंह, भीखन रजक ,विजय कुमार चौधरी,अरुण कुमार यादव,राजकुमार रजक आदि उपस्थित थे.

See also  शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा

Leave a Comment