डीलर के बिरुद्ध दिए गए आवेदन पर डीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम को दिए जाँच के आदेश

IMG 20221002 WA0137 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के डीलर ओमप्रकाश अग्रवाल एवं उसके पुत्र राजेश अग्रवाल के बिरुद्ध दिए गए आवेदन पर पूर्णिया जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है | जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए धमदाहा एसडीएम को जाँच के आदेश दिए हैं | जिलाधिकारी के द्वारा आदेश दिए जाने के बाद डीलर एवं उसके पुत्र के उपर कारवाई होना तय माना जा रहा है

IMG 20220918 WA0094 भवानीपुर:-बमबम यादव

बताते चलें कि डीलर ओमप्रकाश अग्रवाल एवं उसके पुत्र राजेश अग्रवाल पर अनाज वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने और लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री को आवेदन देने का काम किया था | लाभुकों ने बताया कि डीलर के द्वारा अन्न्त्योदय कार्डधारी को 35 किलो अनाज के जगह मात्र 30 किलो अनाज देने का काम किया जाता है

IMG 20220916 WA0082 भवानीपुर:-बमबम यादव

जबकि पीएचएच कार्डधारी लाभुक को भी सरकारी स्तर से निर्धारित खाद्यान से काफी कम अनाज दिया जाता है | कम खाद्यान देने से आक्रोशित लाभुकों के द्वारा जिलाधिकारी एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री को आवेदन देने का काम किया गया था | जिसके बाद जिलाधिकारी ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए इसकी निष्पक्ष जाँच कराने की बात कही है और धमदाहा एसडीएम को जाँच के आदेश दिए है |

See also  नोरा से से जबरदस्ती संबंध बनाना चाहता था सुकेश चंद्रशेखर, पूछताछ में किया खुलासा

Leave a Comment