डीलर के मनमानी के खिलाफ शिकायत फिर भी कोई कार्यवाई नहीं

IMG 20220924 WA0228 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

कटैया-निर्मली: जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रहा है। अनाज वितरण में पीडीएस दुकानदारों द्वारा धांधली की जा रही है जिसको लेकर लाभुक अक्सर शिकायत अधिकारियों के पास करते रहते हैं। कभी सरकारी मूल्य से अधिक राशि लेने की तो कभी कई महीनों तक राशन नहीं दिए जाने की। इसी तरह की शिकायत हाल में ही पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत थूमहा पंचायत के वार्ड 7 स्थित पीडीएस दुकानदार फुलों मंडल के विरुद्ध लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। उनके द्वारा जांच भी किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे लाभुकों में काफी आक्रोश है। बताया गया कि बीते कई माह से सही तरीके से राशन नहीं दिया गया है

IMG 20220918 WA0111 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

विरोध कर रहे लाभुक व ग्रामीण रविन्द्र राम, कृष्णबहादुर चौधरी, प्रविंद्र कुमार, लालमोहन मंडल, राजेश कुमार मंडल, राजाराम राम, सत्रुघ्न राम, शिवनारायण राम, सुभाष शर्मा, बदरी राम, बेचन शर्मा, उर्मिला देवी, कंचन देवी, रघु देवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी, सलेंद्र कुमार सुमन वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लाभुकों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार फूलों मंडल के द्वारा उन्हें उचित मूल्य पर अनाज नहीं दिया जाता है। कई लोगों ने बताया है कि उन्हें अब तक जुलाई माह का राशन नहीं दिया गया है। और अंगूठा लगा लिया गया है। जनवरी 2022 से लगातार राशन वितरण में डीलर के द्वारा धांधली की जा रही है। राशन मांगने पर पीडीएस दुकानदार द्वारा यह कहा जाता है कि जहां जाना है वहां जाओ हमको जैसे मर्जी होगा वेसे अनाज देंगे

IMG 20220920 WA0084 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

शिकायत करने पर जांच के नाम पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। इस संबंध में लाभुकों ने अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल को लिखित आवेदन देकर पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दिए आवेदन में कहा है कि हर माह डीलर द्वारा प्रत्येक यूनिट पर 1 किलो अनाज काट लिया जाता है एवं सरकारी मूल्य से अधिक पैसा भी लिया जाता है। ओर कैश मेमो भी नहीं दिया जाता है भारी मात्रा में कालाबाजारी कर रात के अंधेरे में राशन को बेचा जाता है। वही डीलर फुलों मंडल का कहना है कि प्रत्येक माह अनाज नियमानुकुल वितरण करते हैं साथ ही विरोध कर रहे लाभुको ने बताया कि बार बार पीडीएस दुकानदार के द्वारा खुलेआम कालाबाजारी किया जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारियों को इस इस बात की कोई भनक तक नहीं जबकि इस संबंध में अधिकारियों को कई बार जानकारी देने के बाद भी इनके ऊपर अभी तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिससे यह डीलर बिना किसी भय से अपना कालाबजारी चला रहे हैं और सरकार के द्वारा गरीबों को दिए

IMG 20220913 WA0005 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

जाने वाले राशन सही समय पर नहीं दिया जा रहा है और नहीं उचित मूल्य पर मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि कही न कही अधिकारियों व पीडीएस दुकानदार के मिली भगत से यह कालाबाजारी दिन के उजाले में ग्रामीणों के आंख में धूल झोंक कर किया जा रहा है। लाभुकों ने इस मामले में वरीय पदाधिकारी से इनके ऊपर ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम साहब को भेज दिया गया हैं। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पिपरा आशिष कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात करना मुनासिब नहीं समझते।

See also  पूर्णियाँ सहित 11 राज्यो में एनआईए ने की पीएफआई दफ्तर में छापेमारी

Leave a Comment