डीसीएलआर ने बेलगाछी पंचायत में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण

IMG 20221019 WA0142 डगरुआ/वाजिद आलम

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णिया: आज मंगलवार को डीसीएलआर द्वारा बेलगाछी पंचायत में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया गया।डगरूआ प्रखंड के बेलगाछी पंचायत में लगभग 13 योजना की जांच की गई जिसमें लगभग लगभग पूर्ण योजना पाया गया, और कहीं खराब मिलने के बाद सही कराने का दिशा निर्देश दिए।उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 में पहुंचे वहां की बदहाल स्थिति को देखकर डीसीएलआर आलोक कुमार चौधरी सेविका को फटकार लगाया

IMG 20221012 WA0182 डगरुआ/वाजिद आलम

वही डीसीएलआर ने बताया कि मिड डे मिल जो बच्चों को मिलते हैं पूरी तरह से बच्चों को नहीं दिया जा रहा है। उसके बाद रजिस्टर मेंटेन नहीं मिला समय पर सेविका आंगन बाड़ी केंद्र नहीं पहुंचना।  आंगनबाड़ी से निकलते ही आदर्श मध्य विद्यालय बेलगाछी पहुंचा, जहां देखा कि 1:00 बजे ही छात्र छात्राओं को शिक्षक छुट्टी दे देते हैं। आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूल पर बहुत सी गड़बड़ियां है,  स्टॉक में गड़बड़ी चावल गबन का मामला नजर आ रहा है। उसके बाद शिक्षक बिना बताए ही स्कूल समय में छुट्टी में रहते हैं, समय से पहले छात्रों को छुट्टी दी जाती है

IMG 20221012 WA0168 डगरुआ/वाजिद आलम

उसके बाद अटेंडेंस रजिस्टर छात्रों का देखा गया जिसमें जिसमें टोटल 436 का अटेंडेंस लगा हुआ था लेकिन उपस्थित छात्र 36 ही मिले जांच करने बाद सीधे डीसीएलआर ने कहा यह कागज डिस्टिक एजुकेशनल को भेज दिया जाएगा, और पटना तक इस बात को समझ आ जाएगा। मौके पर पंचायत के मुखिया जाहिद आलम पंचायत समिति सरवर आलम मुखिया शाहनवाज आलम पंचायत सचिव हरिनंदन मेहता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

See also  बनमनखी में दुर्गा पूजा के दौरान हर संभव मदद कार्य करेगी बजरंग दल

Leave a Comment