डी टी एम कंपनी द्वारा सेमिनार का आयोजन, रोजगार देने पर हुई चर्चा।

IMG 20220911 WA0023 पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरिया पंचायत में डीटीएम कंपनी के पदाधिकारी विक्की मंडल के अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन हुआ। डीटीएम कंपनी के विक्की कुमार ने बताया कि डीटीएम कंपनी के द्वारा सभी शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोगों को किस तरह से ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए उस पर बल दिया जा रहा है।

IMG 20220803 WA0013 पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी में जुड़ने के बाद एलोवेरा का जूस दिया जाता हैं। जिससे खाने के बाद सेहत में काफी फायदेमंद होता है। वहीं डीटीएम कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी नारायण गोस्वामी ने बताया कि हमारे कंपनी की ओर से बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को शिक्षित एवं अशिक्षित महिलाओं को भी कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाए इस पर काम किया जाता है।  मौके पर डीटीएम से जुड़ी जुगनी देवी को आज 1 लाख एक हजार चेक देकर सम्मानित किया गया। 

IMG 20220827 WA0038 पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

और डोली देवी को 71 हजार का चेक देकर सम्मानित किया। संतला देवी को भी ₹71000 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। वही रंजीत कुमार ने बताया कि कंपनी में अच्छे से कार्य करने पर सभी रोजगार से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।वही इस मौके पर उपस्थित जीतू कुमार परिहार, विकास राय, मुकेश कुमार, रीना देवी अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।

See also  ताराबाड़ी समिति सदस्य हत्याकांड मामले में मुखिया समेत 7 ने किया आत्मसमर्पण

Leave a Comment