डुप्लीकेट मकई का बीज देने को लेकर किसान ने जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई का किया मांग

IMG 20221104 WA0028 मनीष कुमार / कटिहार

मनीष कुमार / कटिहार

कोढ़ा थाना क्षेत्र के पोखर टोला गांव के रहने वाले एक किसान ने दुबलीकेट मकई का बीज दुकानदार के द्वारा देने के आरोप को लेकर एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा है। किसान मो अलीजान ने बताया कि 24 अक्टूबर को खेरिया चौक स्थित सिकंदर साह के बीज दुकान से उन्होंने 14 किलो मकई का बीज खरीदा था। इसके एवज में उन्होंने 5400 रुपए दुकानदार को दिए थे। किसान के द्वारा बीज खरीदने का पर्ची मांगा गया तो दुकानदार ने उन्हें पर्ची नहीं दिया। 

IMG 20220916 WA0010 मनीष कुमार / कटिहार

किसान बीज लेकर अपने घर चले आए। दूसरे दिन उन्होंने मक्का के बीज को अपने खेत में लगा दिया। लेकिन बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण उनका फसल ठीक से नहीं हुआ। बाद में किसान के द्वारा इसकी शिकायत बीज दुकानदार से किया गया तो दुकानदार ने कहा मकई बीज का कोई गारंटी नहीं होता है। इस दौरान दुकानदार अपने बेटों के साथ मिलकर किसान को ही धमकाने लगे। 

IMG 20220730 WA0017 मनीष कुमार / कटिहार

इस दौरान किसान ने कहा पैसे नहीं वापस हो तो कम से कम अच्छा मकई का बीज दे दीजिए। लेकिन दुकानदार ने किसान की बात को नहीं सुना और उन्हें दुकान से भगा दिया। किसान ने बताया कि 2 बीघा खेत में उन्होंने जमीन की जुताई, खाद आदि डालकर लगभग 30 हजार रुपए खर्च कर दिए। लेकिन उनका फसल ठीक नहीं हुआ। किसान ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

See also  एसबीआई की ओर से 232 जीविका समूहों के बीच 5 करोड़ का ऋण वितरित

Leave a Comment