डूबता हुआ सूर्य बताता है, जिसका अस्त हुआ है उसका उदय होता है

 

IMG 20221030 WA0149  

पूर्णियाँ/रौशन राही

मीरगंज: अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पुर्णिया जिलेवासियों ने शान्ति सद्गति व उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । सूर्योपासना के महापर्व छठ के मौके पर जिले भर के छठ घाट को फूलों से सुसज्जित किया गया था । वहीं अधिकांश लोग अपने अपने घरों में सूर्योपासना का महापर्व का संध्या कालीन अर्घ्य देकर ईश्वर से कामना किया । जिले के सभी छठ घाटों पर पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद दिखे 

IMG 20220402 WA0072  

खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने अपने ही गांव में अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर बिहारवासियों की सुख-शांति की कामना किया । मीरगंज लिबरी कोशी छठ घाट को जय माता रानी कोचिंग सेंटर के संचालक गौरव गुप्ता द्वारा मीरगंज मुख्य बाजार से करीब दो किलोमीटर लिबरी कोशी छठ घाट तक लाइट से सजाया था साथ ही आधे दर्जन टेंट के पंडाल बनाए गए थे

IMG 20211103 WA0102  

जिससे सूर्य उपासक को किसी प्रकार की परेशानी न हो , कोचिंग संचालक गौरव गुप्ता ने बताया कि डूबता हुआ सूर्य हमें बताता है जिसका अंत हुआ है उसका उदय होना निश्चित है । छठ घाट का निरीक्षण करते हुए पूनम मुखिया थानाध्यक्ष विजय प्रकाश, ए एस आई कैलाश सौरेन, सीओ रविप्रसाद दिखे ।

See also  प्रेम प्रसंग में शादी का दबाब बनाने पर हुई युवती की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

Leave a Comment