डॉक्टर की लापरवाही से प्रसुता की मौत, निजी हॉस्पिटल पर मामला दर्ज

IMG 20221028 WA0148 कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला। कुरसेला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे स्थित गणपति हॉस्पिटल में गुरुवार को दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आयी है। जहां प्रसूता का ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण मौत हो गयी। प्रसूता की मौत के बाद हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक और कर्मी मौके से फरार हो गये। इधर प्रसूता की मौत की खबर मिलते ही निकट परिजनों की अस्पताल में भीड़ जुट गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच अस्पताल में भीड़ जुटने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि ग्वालटोली निवासी रामनाथ यादव की 22 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी को डिलीवरी के लिए गणपति हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर 3 बजे भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक से 21 हजार रुपए में ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने की बात तय की गयी थी। जिसमें परिजनों ने चिकित्सक को 5 हजार बतौर एडवांस दे दिया। जिसके बाद धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक ने शाम 5 बजे प्रसूता का ऑपरेशन किया

IMG 20221012 WA0168 कुरसेला/मणिकांत रमन 

ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण प्रसूता की मौत हो गयी। जबकि चिकित्सक द्वारा कहा गया कि प्रसुता को 8 बजे होश आयेगा। इसके बाद सभी कर्मी हॉस्पिटल से फरार हो गये। 8 बजे परिजनों द्वारा देखने के बाद पता चला की प्रसूता की मौत हो चुकी है। प्रसुता की मौत पर चिख पुकार मच गया। वही नवजात के स्वस्थ रहने की जानकारी मिली है। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण प्रसूता की मौत को लेकर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी है। नर्सिंग होम के संचालक को थाना में संचालित नर्सिंग के कागजातों के साथ हाजिर होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि पुर्व में भी इस हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण कई मौतें हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर इस हॉस्पिटल का जिला प्रशासन द्वारा जांच भी की गयी थी। वावजूद निजी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बेरोकटोक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हॉस्पिटल में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर रोगी को असमय मौत के मुहँ में धकेला जा रहा है

IMG 20221006 WA0145 कुरसेला/मणिकांत रमन 

गणपति निजी हॉस्पिटल पर प्राथमिकी दर्ज

See also  आखिर पराली जलाकर क्‍यों फैला रहे प्रदूषण ? अब सरकार की मदद से होगी लाखों में कमाई..

गणपति हॉस्पिटल में प्रसुता की मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ गौरव कुमार समेत कार्यरत चिकित्साकर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया है। मृतक प्रसूता के परिजन के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फर्द बयान में परिजन ने गणपति हॉस्पिटल के संचालक और चिकित्सक पर प्रसूता के डिलिवरी में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा गया कि बिना मानक के गणपति हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने प्रसुता का ऑपरेशन किया। जिसके कारण प्रसुता की मौत हो गयी। हॉस्पिटल के एक कमरे में ऑपरेशन किया जाता है। जहां न ऑक्सीजन है और न ही ब्ल्ड की व्यवस्था है। ऐसे में चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कर लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस बावत कटिहार सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसी घटना अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रसूता की जान चली गयी है। उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment