बिहार के 8वीं बार मुख्यमंत्री पद पर श्री नीतीश कुमार जी राज्यभवन में शपथग्रहण लेने के बाद,जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव डॉ चन्दन कुमार यादव ने राज्य भवन में मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।*
आज बिहार के लोकप्रिय जनसेवक और बिहार विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी पुनः मुख्यमंत्री के रूप में 8वीं बार शपथग्रहण बिहार के राज्यभवन स्थित सभागार में लिया,शपथ ग्रहण के बाद जनता दल यूनाइटेड,बिहार के सचिव डॉ चन्दन कुमार यादव ने राज्यभवन में उनका अभिनंदन किया एवं बधाई और नए सरकार की शुभकामनाएं दिया ।
यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन से बीजीपी लगातार अपने ही सरकार पर हमलावर तो था ही साथ में उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तक ने अपनी मर्यादा को लांघ कर क्षेत्रीय पार्टीयों को खत्म करने तक कि बात कह दिया, बीजीपी ने अरुणाचल में जदयू के समर्थन में बाद भी सभी जदयू विधायकों को अपने दल में मिला कर यह साबित कर दिया था कि उसको गठबंधन से अधिक पार्टीयों को खत्म करने में विश्वास है,आज बीजेपी धरना दे रही मगर लगातार बढ़ती महंगाई और संविधान से छेड़छाड़ उसे अपना अधिकार लगता है, बीजेपी ने विगत विधानसभा चुनाव में अपने दल से लोगों को तो टिकट दिया ही जो बचे हुए थे उन्हें लोकजनशक्ति पार्टी से टिकट दिया और यह साफ़ दर्शता है क्योंकि लोकजनशक्ति पार्टी के वही उम्मीदवार थे जहाँ जदयू के एक भी उम्मीदवार बीजीपी के खिलाफ नहीं खड़ा किया गया, साथ ही उनके तत्कालीन अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह तक कह की हमारे जो भी विधायक जीत के आएंगे वो बीजेपी को समर्थन करेंगे, मगर बीजेपी ने कही कोई खंडन नहीं किया, तो वही दूसरी तरफ़ आरसीपी सिंह और अन्य माध्यमों से अभी जीते विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया गया,बीजेपी धरना दे या जो करें मगर इल्जाम लगाने से पहले अपना गिरवां झांक लें – डॉ. चन्दन कुमार यादव – प्रदेश सचिव – जनता दल यूनाइटेड, बिहार