ढोकवा बमकाली मेला का कुश्ती दंगल गंगा जमुना तहजीब की मिसाल

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

धमदाहा:- ढोकवा में बमकाली मेला के अवसर पर पुरुष व महिला के दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. अनुमंडल मुख्यालय के धमदाहा दक्षिण पंचायत अंतर्गत ढोकवा के अंडीटोला में प्रत्येक वर्ष की भांती इस बार भी बमकाली मेला का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसका समापन गुरुवार के संध्या में हो गया. इस मेला में गंगा जमुना तहजीब की बहुत ही जबरदस्त मिशाल देखने को मिला.हिन्दु-मुस्लिम सभी भाइयों ने मिलकर दो दिवसीय मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया. ज्ञात हो कि इस मेला की ख्याति पूरे अनुमंडल क्षेत्र में दूर-दूर तक फैली हुई है

इसकी खास वजह दंगल कुश्ती को माना जाता है. धमदाहा दक्षिण में लगने वाले बमकाली मेला का आयोजन सम्बन्धित पंचायत के हिंदु एवं मुसलमान भाई आपस में मिलकर करते हैं. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि इस मेला में पिछले 70 वर्षों से दंगल कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूर दूर से पहलवान कुश्ती में हिस्सा लेने आते हैं. इस बार भी बाहर से आए हुए पहलवान दंगल कुश्ती में भाग लेने आये थे. मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार के मेला में दो दिनों तक स्थानीय, अंतर्जिला एवं अंतर्राज्य के महिला व पुरुष वर्ग का दंगल कुश्ती करवाया गया. जिसको देखने के लिए दूर-दूर के लोगों की लाखों की भीड़ जमा हुई थी.सभी दर्शकों ने दंगल कुश्ती का भरपूर आनंद लिया. इस दंगल कुश्ती में पुरुष वर्ग के धमदाहा प्रखंड के नीरपुर ग्राम के मो. अबरार मुख्य विजेता रहे. वहीं अंतर्जिला के  सहारनपुर के चंद्रमणि उप विजेता रहे. महिला कुश्ती में मुख्य विजेता प्रीति यादव जो बिहार की है. उप-विजेता नेहा पांडेय जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है

विजेता और उप विजेता को पूर्व मुखिया मो. सफीक एवं पूर्व मुखिया रामानन्द सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से शील्ड और 11 हजार रुपया से सम्मानित किया गया. एक निजी मक्का बीज के जिला प्रबंधक अभिजीत के द्वारा अखाड़े को सजाने की व्यवस्था की गई थी।और इसके द्वारा पुरूष-महिला विजेता उप विजेता पहलवानों को नगद राशी एवं पुरुष्कार देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी व पैक्स अध्यक्ष मो. सजाउल अपनी भूमिका निभाते हुए दिखे तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया मो. सफीक, पूर्व मुखिया रामानंद सिंह मौजूद थे. अन्य अतिथि के रूप में अनिल जयसवाल, सुरेन्द्र सिंह, मदन मुनि, बिनय जयसवाल, अशोक साह उर्फ मधु,संजय पासवान, बिनोद हेम्ब्रम , पिंकू जयसवाल, भानु सिंह,बिजय सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, मो. कबीर, मो. शमसाद, मनोज भगत, मो. हाशिब, मो. जमशेद, मो. कुद्दुस, मो. कौशर, रंजीत सिंह पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता मो सजाऊल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *