तजिया जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी, डीजे व सड़क जाम कर करतब दिखाने पर पाबंदी

IMG 20220805 WA0139 पूर्णिया/रौशन राही

पूर्णिया/रौशन राही

मुहर्रम पर्व को लेकर मीरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता मीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने किया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि व हिंदू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक के दरमियान थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने एवं शांतिपूर्ण ढंग से तजिया जुलूस निकालने में सहयोग करने की अपील की थानाध्यक्ष ने बताया सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार पर्व मनाने का निर्देश दिया गया साथ ही मीरगंज थाना क्षेत्र में पूर्व से जिस प्रकार लाइसेंस धारी शांति पूर्ण रुप से पर्व मनाए हैं उसी प्रकार उन्हें मनाना है

IMG 20220716 WA0109%20(1) पूर्णिया/रौशन राही

नए जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। साथ ही जिन्हें पूर्व से लाइसेंस प्राप्त है उन्हें अपने लाइसेंस को अपडेट करने के लिए जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या, हथियार की सँख्या बतानी होगी एवं जुलूस निकालने वाले कमिटी को वीडियो कैमरा रखना होगा।जुलूस निकालने से पूर्व रूट की जानकारी जुलूस कमेटी के सदस्यों को देनी होगी साथ ही बिना पुलिसिया आदेश के अपने मन से जुलूस को इधर उधर नहीं घुमाया जाएगा। करतब दिखाने के लिए चिन्हित करबला में ही कलाकार करतब दिखाएंगे। बेवजह सड़क जाम कर सड़क पर करतब दिखाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।  जिससे बिजली विभाग द्वारा निर्धारित समय तक बिजली बंद रखा जाएगा

IMG 20220425 WA0027 पूर्णिया/रौशन राही

दोनों समुदाय के लोगों द्वारा हुई चर्चा में दशमी विसर्जन आगामी मंगलवार को जुलूस निकालने पर सहमति जताई गई। इस मौके पर मुखिया नवल किशोर यादव, पूनम मुखिया, मुखिया दशरथ साह,  धीरेन्द्र साह, शम्भू ठाकुर सरपंच, पूर्व सरपंच मोहम्मद पप्पू, जदयू नेता मुन्ना राही, मोहम्मद जब्बार समेत सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

See also  बाल दिवस पखवारा को लेकर बाल दरबार कार्यक्रम

Leave a Comment