धमदाहा से सोनू कुमार झा की रिपोर्ट
धमदाहा थाना क्षेत्र के सुरजुगा गाँव में डायन के आरोप में एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोपी के निशानदेही पर 25 दिनों के बाद बरामद किया। महिला की हत्या अंधविश्वास के कारण हुई है। तांत्रिक के बातों में आकर 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।दरअसल धमदाहा थाना क्षेत्र के सुरजुगा गांव में मंटू उरांव के 11 वर्षीय पुत्र की सर्पदंश से मौत हो गई। जिसके बाद तंत्र मंत्र से उसे जीवित करने का प्रयास किया गया। वहीं तांत्रिक ने कहा कि साँप को तुम्हारे ही पड़ोसी रंजना देवी ने भेजा है। तांत्रिक द्वारा डायन बताये जाने के बाद मंटू उरांव और उसके परिजनों ने 28 जुलाई की रात महिला के साथ मारपीट की। तभी से महिला लापता थी
परिजन द्वारा खोजबीन करने पर महिला नहीं मिली जिसके बाद मृतिका की बहन रंजू देवी ने धमदाहा थाना में 5 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने मंटू उरांव एवं उसकी पत्नी सहित छह लोगों पर बहन के साथ मारपीट करने और गायब करने का आरोप लगाया था।वहीं पुलिस ने जब मंटू उरांव से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसमे बताया कि 28 जुलाई को ही उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके निशानदेही पर धमदाहा थाना क्षेत्र के कवैया बहियार से शव को बरामद किया। मृतिका के गले एवं शरीर पर कई जगह तेज धारदार हथियार से काटने का जख्म है
तो पुलिस ने मानव कंकाल एवं मांस का लूथरा खेत में जमीन के नीचे से बरामद किया है। मृतिका की बहन ने साड़ी से उसकी पहचान की।वही एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई थी। शेष सभी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही सरजुग्गा बहियार में मजिस्ट्रेट कमलकांत सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया।