ताराबाड़ी पंचायत का विकास न होना एमपी एमएलए के उदासीनता की देन:मा. मुजाहिद

 

IMG 20220908 WA0114  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बायसी अनुमंडल मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टापू में बसा पंचायत ताराबारी आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी जर्जर सड़क, खारीघाट का बना आधा पुल, अनियमित बिजली, जर्जर बिजली का तार और खंभा, और सबसे बड़ी समस्या दिन दूनी रात चौगुनी होने वाली नदी कटान से होने वाली और नुकसान से लोग परेशान। साथ ही नदी कटान में हुए विस्थापित परिवार आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इन सब की सूचना मिलने पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ताराबारी पंचायत पहुँचे

IMG 20220903 WA0075  

  जहां पूर्व मुखिया नजमुल होदा उर्फ लोधन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से सभी समस्या से रु-बरु हुए। सभी ने  समस्या के जल्द समाधान के लिए मास्टर मुजाहिद से आग्रह किया।वहीं मौके पर मास्टर मुजाहिद ने कहा कि स्थानीय एमएलए और एमपी के उदासीनता का परिणाम है जो आज भी ताराबाड़ी के लोग समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलकर समाधान करने का आश्वासन दिया है

IMG 20220827 WA0116  

वहीं इस मौके पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाया गया, जिसमें दर्जनों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मास्टर मुजाहिद आलम ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने आमजनों की सेवाभाव से काम करते हैं। इस मौके पर जदयू अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद रजा,जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव शगुफ्ता परवीन, जिला महासचिव शकीलूर्र रहमान, मोहम्मद गुलाम नूरानी, खुर्शीद आलम एवं पिंकू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

See also  अकाउंट में नहीं है बैलेंस? फिर भी निकाल सकते हैं 10,000 रूपये, खुलवाएं ये अकाउंट

Leave a Comment