ताराबाड़ी समिति सदस्य हत्याकांड मामले में मुखिया समेत 7 ने किया आत्मसमर्पण

 

पूर्णिया/मानोज कुमार

 बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराबाड़ी पंचायत में 3 माह पूर्व पंचायत समिति सदस्य शाहाबाज आलम एवं उनके सहयोगी की हत्या हुई थी। इस मामले में पंचायत के मुखिया समेत कुल 17 व्यक्ति के नाम से एफआईआर दर्ज किया गया था। जिसमें दो व्यक्ति की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी। वही मुखिया समेत 15 व्यक्ति हत्या के बाद से फरार चल रहे थे

वहीं कुछ दिन पहले बायसी पुलिस द्वारा सभी 15 व्यक्ति के विरोध में कुर्की जब्ती के लिए उनके घर में इश्तेहार चिपकाया गया था। इश्तिहार चिपकाने के कुछ ही दिन बाद मुखिया एजाज अंजूम, सरपंच मोहम्मद शौकत, ललटू , अकील, अंजूम, हसनैन एवं मुदस्सिर समेत 7 लोगों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *