तालाब पर फहराया तिरंगा, जल बचाने का लिया शपथ

 

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां देश भर में अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा था, वही दुसरी तरफ तालाब व जल बचाने को लेकर पूर्णिया सहित सिमाचंल के सभी जिलों में 76वें  स्वतंत्रता दिवस पर तालाब झंडोत्तोलन कर तालाब व जल बचाओ अभियान को सफल बनाने को लेकर शपथ भी लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर सोमवार को समता ग्रामीण विकास के बैनर तले महेन्द्रपुर काली स्थान के समीप तालाब में उपसरपंच मदन लाल मंडल, समाजसेवी मो हबीब ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया।

 मौके पर समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने कहा कि पुरे बिहार मे तालाब व जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। जल से बढ़कर कुछ और अमृत नहीं है। हमें चाहिए जल की पूर्ण मात्रा में उपलब्धता की स्वतंत्रता। नहीं तो हमारा समाज एक कठिन संघर्ष के दौड़  में प्रवेश कर रहा है। सरकारी रिपोर्ट  के मुताबिक बिहार के 21 जिलों के जलस्तर में 10 फूट तक गिरावट आई है। 

ऐसी परिस्थिति में जल संरक्षण हेतु हमें अपने सभी जलश्रोतों को बचाना होगा।  तालाब पर तिरंगा फहराकर तालाब और जल बचाने का आह्वान किया गया है। झंडोत्तोलन के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा जल और तालाब बचाने का शपथ ग्रहण किया गया।

Leave a Comment