तीस बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो युवक को बछवाड़ा जीआरपी ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


बछवाङा ( बेगूसराय ) जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस ने गुरूवार की सुबह बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफोर्म संख्या दो ओवरब्रिज के समीप 30 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी रेल थानाध्यक्ष शंकर राम ने बताया कि बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफोर्म संख्या दो पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवक एक एक ट्रोली बैग लेकर उतरा और अपना ट्रोली बैग लेकर ओवरब्रिज के तरफ जा रहा था।

इसी दौरान रेल पुलिस ने दोनों युवक के ट्रोली बैग की तलासी किया।तलासी के दौरान एक ट्रोली बैग से बारह बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमे 750 एमएल के इम्पीरियल ब्लू क्लासिक ग्रेन व्हिस्की जो बंगाल निर्मित था। वही दुसरे युवक के ट्रोली एयर बैग से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जिसमे 750 एमएल का 12 बोतल ऑफिसर्स चॉइस डीलक्स व्हिस्की एवं 06 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड सेलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की सभी बंगाल निर्मित था।

रेल पुलिस ने बताया कि कुल तीस बोतल में 22 लीटर 500 एम एल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सरायनूर नगर निवासी अशोक झा का पुत्र राजीव रंजन झा के रूप में किया गया। वही दुसरे युवक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी रामविनय राय का पुत्र ओम कुमार के रूप में किया गया है।

बछवाड़ा रेल पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *