तेघड़ा : छठे दिन के नामांकन को लेकर प्रखंड के सामने के मुख्य मार्ग पर उमरा जनसैलाब


अशोक कुमार ठाकुर तेघड़ा (बेगूसराय) : शुक्रवार को तेघरा नगर परिषद क्षेत्र के नामांकन के छठे दिन नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के पद पर मंजूषा देवी एवं उप मुख्य पार्षद के पद पर नसीमा खातून ने अपना नाम निर्देशन का पर्चा निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं डीसीएलआर अविनाश कुणाल एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे के समक्ष दाखिल किया।

सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजे-बाजे एवं जुलूस में जूटे जनसैलाब से प्रखंड मुख्यालय के सामने की मार्ग का नजारा मेला के रूप में तब्दील हो गया । वही नामनिर्देशन पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थन में आए सैकड़ों की संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों ने फूल माला से स्वागत करते हुए दोनों प्रत्याशियों का सम्मान किया।

मंजूषा देवी निवर्तमान वार्ड पार्षद भूषण सिंह की धर्मपत्नी हैं वही नसीमा खातून पूर्व मुख्य पार्षद रह चुके हें। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सनातन सिंह, जुलुम सिंह, दिनेश सिंह, छात्र नेता मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी, भूषण सिंह, बरखु सिंह, गोरा दो के मुखिया अशोक सिंह, के अलावे भारी संख्या में लोग शामिल हुए। वही मुख्य पार्षद पद पर निवर्तमान उप मुख्य पार्षद की धर्मपत्नी नीलम अग्रवाल एवं शालिनी देवी तथा उप मुख्य पार्षद के रूप में निवर्तमान वार्ड पार्षद महबूब आलम उर्फ कारी मुखिया की पुत्रवधू जीतन प्रवीण ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *