तेघरा अनुमंडल में लगा चलंत लोक अदालत, विभिन्न मामलों का हुआ निष्पादन


तेघड़ा (बेगूसराय) बुधवार को तेघरा अनुमंडल कार्यालय भवन में पटना एवं बेगूसराय के न्यायिक टीम के द्वारा 15 से अधिक मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया। जिस में दाखिल खारिज के 5, 107 के 2 , भरण पोषण से संबंधित 7 एवं बैंक से संबंधित एक मामले का निष्पादन किया गया चलंत लोक अदालत शिविर का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने संयुक्त रूप से किया।

चलंत लोक अदालत में पटना के टीम के नेतृत्व कर रहे न्यायिक पीठासीन पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के अलावे बैंक ,बिजली ,दाखिल खारिज के अलावे दर्जनों तरह के मामलों का निष्पादन आपसी सुलह व समझौता के आधार पर किया गया।

न्यायिक सदस्य सह बरीय अधिवक्ता रामजीत सिंह ने चलंत लोक अदालत के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि अगर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होगा तो इसका अच्छा असर समाज पर पड़ेगा। और दोनों पक्षों की सहमति से बहुत सारे मामले का निष्पादन हो सकता है।

पीएलभी सैय्यद मोहम्मद नियाज अहमद ने बताया कि आम लोगों को सहज ता पूर्वक न्याय दिलाने के उद्देश्य से लोक अदालत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ताकि साधन विहीन लोग को उचित न्याय मिल सके। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार,विधिक छात्र सदस्य राम प्रतीक चौधरी, लिपिक सौरभ कुमार एवं आदेशपाल आलोक कुमार, तेघरा अनुमंडल के अधिवक्ता शशि भूषण भारद्वाज आदि मौजूद थे।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *