तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: कई दिनों के बाद पूरे फॉर्म में नजर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को पार्टी ऑफिस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हो रहे थे .इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी हमारा चैलेंज स्वीकर करे और राज्य में अकेले चुनाव लड़कर  दिखाए. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेवान में झकना चाहिए. उनको पता है कि आने वाले समय में बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं है. 2020 में वे चुनाव लड़े थे. सीएम का सपना दिन में ही देख रहे थे. लेकिन उनका सपना शाकार नहीं हुआ. तेजस्वी का सीएम बनने का सपना अधुरा रह गया. आगे भी उनका सपना पुरा नहीं होगा. इसलिए उनके आंदोलन से कोई फायदा नहीं होने वाला है. तेजस्वी यादव के चुनौती को कोई बार हमलोगों ने स्वीकार किया है. पहले वे अपने आप को स्थापित करें. बिहार के जनता के बीच पहले विश्वास बनाएं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा तेजस्वी यादव के प्रति बिहार की जनता को विश्वास नहीं है. उनपर लोगों का भरोशा उठ गया है. जो भी क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में वे फेल हो जाते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को वे क्या चुनौती देंगे. हमारी केंद्र और अधिकतर राज्यों में सरकार है. बिहार में सबसे अच्छे तरिके सरकार चला रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. तेजस्वी यादव पांव से लेकर सर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनपर कई सारे आरोप लगे हुए हैं. चुनौती देते है कि वे अपने संपत्ति के बारे में लोगों के बीच खुलासा करें. वे बताएं कि वे कहा से इतना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

See also  कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा- बढ़ गई Elon Musk की मुसीबतें, क्या बंद हो जाएगी कंपनी?

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा लालू परिवार में ED, CBI की जांच चल रही है. पहले उससे उभरे, जनता को अपनी समपत्ति के बारे में बताएं. उसके बाद हमसे मुकाबला करें. बीजेपी से उनका औकात नहीं है मुकाबला करने का. तेजस्वी यादव कभी गठबंधन को साथ रखते हैं, कभी अलग कर देते हैं. अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़कर दिखाएं. गठबंधन का भी उनके उपर कोई भरोशा नहीं हैं. स्वयं अकेले दम पर चुनाव लड़ें. बीजेपी को वे चुनौती क्यों दे रहें हैं, हमलोग तो देश में सरकार चला रहे हैं.

The post तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment