तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी

लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के मॉल पर हुई छापेमारी और उसमें खुद की हिस्सेदारी बताए जाने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. इस मामले पर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है? उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था. उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?.

सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?

सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी? उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं.

बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को लेकर सीबीआई पर तंज कसा और चुनौती भी दी. साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम मॉल में उनका नाम घसीटा जा रहा था. उनका इस मॉल से कोई लेना देना नहीं है. अब मैंने सबूत दे दिए हैं, अब जाकर वहां रेड कीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कहते हैं व्हाइटलैंड प्राइवेट लैंड का मॉल बन रहा है. कहते हैं कि तेजस्वी यादव का है. उन्होंने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.

The post तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *