तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वहीं राजद नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष भी एकजुट हो गया है और रेड को लेकर सीबीआई और केन्द्र सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी महागठबंधन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में ही बीजेपी को चुनौती मिलेगी. साथ ही जाप सुप्रीमो ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी संत बनने से नहीं होगा, बीजेपी की उसी की भाषा में जवाब दीजिए.

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार कब तक संत बने रहेंगे. भाजपा को उसकी भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह 2024 तक आपना काम करते रहे. विपक्ष की बातों पर ध्यान न दे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के लोकतंत्र को खत्म करने की नीति के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार ही वह राज्य है जहां भाजपा को चुनौती मिल सकती है. यहीं से भाजपा के इशारों पर नाचने वाली जांच एजेंसियों को जवाब मिलना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच की भी मांग की.

बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई रेड पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में सरकार को काम नहीं करने दे रही है. सीबीआई और ईडी के माध्यम से सरकार को परेशान किया जा रहा हैं. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएं कि विपक्ष उसे कार्य नहीं करने देना चाहता है. पप्पू यादव ने सीबीआई, ईडी को तोता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार इनका गलत इस्तेमाल कर रही है.

See also  बिहार चिकित्सा एव॔ जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा

The post तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment