तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. सोमवार की देर शाम सियासी गतिविधि तेज हो गई हैं. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर यह बैठक हो रही है. इस बीच बिहार एनडीए से निकाले गए VIP सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार के निषाद समाज और हमारी पार्टी का हाय लगा है. बीजेपी को आज ये दिन जो देखना पड़ रहा है वो तो होना ही था. सहनी ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी की राजनीति है, खासकर जिसकी अंगुली के सहारे खड़े होते हैं, उन्हीं को खत्म करने का साजिश रचते हैं. जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ किया और बिहार में नीतीश कुमार के साथ और हमारे साथ हुआ. वहीं जनादेश की चोरी पर मुकेश सहनी ने कहा कि जब 2017 में आरजेडी के साथ सरकार बना हुआ था तब आपने क्या किया था. उस दिन भी तो आप जनादेश का चोरी किए थे. मुकेश सहनी के विधायक को आप अपने पाले में ले लिए, ये जनादेश का अपमान नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

See also  जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर भाजपा ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनों गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं. आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है, जिसमें तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

See also  चढ की उतार ? काय आहेत पुणे बाजार समितीतील आजचे बाजारभाव ?

The post तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए appeared first on Live Cities.

Leave a Comment