तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला, कहा –एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा को मूर्त रूप देने की बात दोहराई है. कहा कि बिहार सबसे ज्‍यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्‍य बनेगा. उन्‍होंने कहा कि वादा किया था कि मुख्‍यमंत्री बनेंगे तो इतनी नौकरियां देंगे. लेकिन अभी तो हम डिप्‍टी सीएम हैं. फिर भी हम सरकार में हैं और अपने वादे पर कायम हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किए जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो वीडियो आपने शेयर किया है, उसे पूरा देखिये.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्‍वी यादव कह रहे हैं कि हमनें सीएम बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. उस वी‍डियो का पूरा हिस्‍सा तेजस्‍वी ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके ऊपर लिखा है, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वी‍डियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमसे चर्चा की है वे गंभीर हैं इस मामले में ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. फिलहाल ट्रस्‍ट वोट होना ह. वह हो जाए. सरकार बन जाए तो फिर ये काम होगा लोगों के लिए. हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार के हाथों होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें और खुशी होगी यह काम नीतीश जी के हाथों होगा तो.

The post <strong>तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला</strong><strong>, </strong><strong>कहा –</strong><strong>एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता</strong><strong></strong> appeared first on Live Cities.

Leave a Comment