तेजस्वी यादव की हो रही ताजपोशी, लेकिन लालू यादव सीन से गायब, कब लौटेंगे पटना, नीतीश कुमार से हो गई बात

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार आज यानी बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में तेजस्वी यादव भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन पूरे सीन से लालू यादव गायब हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बनने की घोषणा हुए करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक लालू प्रसाद यादव का एक भी ट्वीट या वीडियो संदेश भी सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है और यहां के हालात की जानकारी ली है.

लालू यादव एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद दिल्ली में बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से लालू यादव अभी पटना नहीं आयेंगे. हालांकि दिल्ली से ही वह बिहार के पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. यह भी कहा जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को नीतीश कुमार ने फोन पर लालू यादव से बात की है. लालू यादव और नीतीश कुमार की आखिरी मुलाकात इसी साल 6 जुलाई को हुई थी. जब जेल से रिहा होने के बाद पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. आनन-फानन में लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में कुछ सुधार होने पर लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की बात हो रही थी तभी नीतीश कुमार उनसे मिलने पारस अस्पताल पहुंचे थे. कहा तो यह भी जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार ने उसी वक्त लालू यादव को अपने मन की बात बता दी थी.

See also  न्यूज नालंदा – सालूगंज में ढाय ढाय ,गोली मार कर महिला की हत्या , जानें कारण 

बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार आज यानी बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में तेजस्वी यादव भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

बता दें कि महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद की तरफ से मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची जारी है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार की कैबिनेट में जगह का फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. सरकार में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 36 हो सकती है. ऐसे में विधानसभा में 79 विधायकों वाली पार्टी राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. कांग्रेस के हिस्से में तीन से चार मंत्री पद जा सकता है. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक मंत्री पद मिल सकता है. भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा. महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों के नाम तय करने में सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा जायेगा. सबसे अधिक यादव विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. ऐसे में यादव, अल्पसंख्यक और वैश्य व कुशवाहा जाति के मंत्रियों की संख्या अधिक होगी.

See also  गर्व! बिहार की बेटी ने न्यूजीलैंड में लहराया परचम – 6 स्वर्ण पदक जीत बढ़ाया मान..

The post तेजस्वी यादव की हो रही ताजपोशी, लेकिन लालू यादव सीन से गायब, कब लौटेंगे पटना, नीतीश कुमार से हो गई बात appeared first on Live Cities.

Leave a Comment